जोधपुर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस आयुक्त लेकर जावर थाना अधिकारी को 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड की अगवाई में यह कार्रवाई जोधपुर के पाल रोड स्थित पासपोर्ट कार्यालय के पास बुधवार शाम को की गई। राठौड़ ने बताया कि थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने झंवर परिवादी के खिलाफ थाने में दर्ज एक मामले को रफा दफा करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। सत्यापन के बाद लेकर कई दिनों से पीछा किया जा रहा है। आज थानाधिकारी परिवादी की बुलाई जगह पर पहुंचा तो उसे ट्रैप किया गया।
कांस्टेबल को भेजा रिश्वत लेने
थानाधिकारी ने परिवार से रिश्वत लेने के लिए कई बार कांस्टेबल को भेजा लेकिन परिवादी ने देने से इनकार कर दिया। बुधवार को भी कांस्टेबल आया लेकिन परिवादी दिन फिर उसे रवाना कर दिया जिसके बाद मूलाराम परिवादी के दुकान के पास पहुंचा जैसे ही उसने रिश्वत की राशि ली आसपास मौजूद एसीबी के जवानों ने उसे दबोच लिया।
