डूँगरपुर-राजस्थान
हर्षोल्लास के त्यौहार मकरसंक्रांति पर तनाव का माहौल।
एक तरफ डूंगरपुर शहर में बीते कल दान पुण्य के त्यौहार पर दिन भर खुशियों का माहौल चल रहा था। वही शाम होते होते खुशियों का माहौल तनाव में तब्दील हो गया। कुछ असामाजिक युवको द्वारा त्यौहार की मस्ती में अभद्र हरकतों की वजह से पुराने शहर में फ़ौज का बड़ला और उसके आसपास के इलाकों तनाव की स्थिति न पैदा हो एहतियात के तौर पर पुलिस ने असामाजिक 9 युवको को गिरफ्तार किया था। थानाधिकारी कोतवाली भगवान लाल ने बताया कि आज सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल इलाके में माहौल पूरी तरह से सामान्य है।
दरअसल मकर सक्रांति की शाम को डूंगरपुर पुराने शहर में मकर सक्रांति की शाम को फ़ौज का बड़ला के पास खाडिया नामक इलाके में एक घर की छत पर कुछ युवकों द्वारा तेज आवाज में साउंड सिस्टम पर तेज आवाज़ में फिल्मी गीत बजाया जा रहा था । तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर दो समुदायों के उत्पाती युवको में विवाद हो गया था जिस पर पुलिस ने मौके पर ओहवः उत्पाती युवकों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई और खाड़ीया इलाके के आस पास कोई अनहोनी ना हो इसके लिए भारी पुलिस बल को पूरी रात तैनात कर दिया फिलहाल इलाके का माहौल पूरी तरह से आये दिनो की तरह सामान्य है।
