बज्जू के आरडी 860 में एसबीआई बैंक का एटीएम चोर उखाड़कर ले गए
बीकानेर जिले के बज्जू के RD 860 मुख्य मार्ग की है। जहां बुधवार की देर रात SBI का ATM ही उठाकर ले गए। चोरों ने ATM को गाड़ी के पीछे बांध लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि, लोहे की मजबूत चेन से ATM को बांधकर खींचा। जिसके बाद तेज रफ्तार से खींचने पर ATM टूटकर गाड़ी के पीछे लटक गया। ओर कुछ ही मिनट में चोर वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है
