राजस्थान
झालावाड़ के आज़ाद मार्केट स्थित
सिटी मोल में गुरुकृपा ज्वेलर्स में दिन दहाड़े हुई लूट,दो अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान से सोने चांदी की थैली लूटी, पीड़ित व्यवसायों रणजीत सिंह बग्गा उर्फ सोनू ने बताया कि करीब 50 से 60 ग्राम के लगभग ज्वेलरी की हुई लूट, लूट के दौरान दुकान में मौजूद दुकानदार से भी हुई छीना झपटी,घटना CCTC कैमरे में हुई कैद
दिनदहाड़े हुई घटना से व्यापारियों में आक्रोश,सूचना पर कोतवाल चन्दरज्योति शर्मा ने मौके पर पहुँच घटना का लिया जायजा।
