ट्रेन में हेड कॉन्स्टेबल ने महिला को मारा थप्पड़,रेल यात्री ने X पर शेयर करते हुए रेल मंत्री से की शिकायत, हैड कांस्टेबल सस्पेंड
सवाई माधोपुर रेलवे जंक्शन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे रणथंभौर एक्सप्रेस ट्रेन में RPF का हेड कॉन्स्टेबल एक रेल यात्री को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। इस वीडियो को एक रेल यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए रेल मंत्री से शिकायत की थी।
रेलवे सेवा ने X पर ही शिकायतकर्ता से पर्सनल जानकारी मांगी, लेकिन शिकायतकर्ता ने पर्सनल जानकारी देने से माना कर दिया। रेलवे प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश को निलम्बित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को रणथंभौर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12466) में कुछ रेल यात्रियों ने चेन पुलिंग की थी। जिसकी शिकायत कंट्रोल रूम से RPF थाने को मिली। शिकायत मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश जनरल डिब्बे में गया था। इसी दौरान यहां पर यह पूरा मामला हुआ। वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, महिला यात्री व एक बालिका से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भी सुनाई दे रहा है। इसी के साथ ही वह महिला को थप्पड़ मारते हुए भी दिखाई दे रहा है।
हेड कॉन्स्टेबल बोले- महिला से पैर छुड़ाने का प्रयास किया था हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि महिला ने चेन पुलिंग की थी। महिला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। सिर्फ कंट्रोल रूम को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उसका टिकट लिया था। जिस पर महिला ने पैर पकड़ लिये थे। महिला पैर नहीं छोड़ रही थी और ट्रेन चालू हो गई थी। जिसके चलते उन्होंने अपने पैर छुड़ाने का प्रयास किया था।
