महिला से मोबाइल छिना झपटी करके ले जा रे दो लड़कों को पकड़ा
लड़के लग रहे हैं नाबालिक जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हॉस्पिटल के पास रहने वाली मंजू सारस्वत ने बताया कि वह रांकावत भवन की तरफ जा रही थी तभी पीछे से बाइक पर आए लड़कों ने उसके मोबाइल को छीनने की कोशिश की तभी लड़कों की गाड़ी अनबैलेंस हो गई और लड़के बाइक से गिर पड़ और गाड़ी छोड़कर भाग गए तब मोहल्ले वालों ने पीछा करके लड़कों को पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी तत्काल पुलिस पहुंच के लड़कों को थाने में ले ग
