कोटा शहर पुलिस की बडी कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह पकडा, 4 गिरफ्तार पूछताछ जारी
चीन के साइबर ठगों के साथ मिलकर करते थे ठगी,
कोटा
कोटा शहर पुलिस ने चार अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों के गिरोह को पकड़ा है। जो चीन के ठगों के साथ मिलकर भारत से ठगी कर चाइना के ठगों को पैसा भेजते थे। पकड़े गए ठग राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। इस मामले का खुलासा कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार शाम5 बजे को प्रेस वार्ता कर किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा दुहन ने कहा कि विशेष अभियान “आपरेश साइबर शील्ड” के तहत आरोपियों की धरपकड की है। साइबर ठग अक्षय कुमार, रामदीन, भोम सिंह और राकेश को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा जिला जोधपुर के आरोपी अक्षय कुमार, रामदीन, भोम सिंह, राकेश मिलकर चीन में बैठे साइबर ठगों से गिरोह बनाकर भारतीय आम नागरिको से ठगी गई राशि को अन्य खातों में डलवाकर उस राशि से USDT खरीदकर पुनः चाईना में साइबर ठगों को भेज रहे थे। चारो अभियुक्त स्थानीय लोगों को मोटे कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते प्राप्त कर रहे थे। उनकी डिटेल चाईना में स्थित साइबर ठगों को वाटसऐप व टेलीग्राम के जरिए से भेज रहे थे। उन बैंक खातों में विदेशी साइबर ठगो द्वारा भारतीय लोगो से ठगी गई भारतीय राशि को आनलाईन ट्रांसफर किया जा रहा था। चारो अभियुक्तों द्वारा साइबर ठगी की राशि से किप्टोकरेंसी USDT खरीदकर अपना कमीशन काटकर चाईना में बैठे अन्र्तराष्ट्रीय साइबर ठगो को किप्टोकरेंसी USDT ट्रांसफर करके आम लोगों से साइबर ठगी के माध्यम से ठगी गई राशि को ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे। प्रकरण में चारो अभियुक्तो ने चाईना में बैठे साइबर ठगो से मिलकर साइबर ठगी की राशि को यूएसडीटी में ट्रांसफर कर अन्र्तराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के साथ मिलकर साइबर ठगी की राशि को ठिकाने लगाना पाया गया। आम लोगो को कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खाते प्राप्त कर ठगी की राशि को चारो अभियुक्तो ने विदेशी ठगो से राशि उक्त बैंक खातो में डलवाई जा रही थी। जिससे भारतीय आम लोगो को साइबर ठगी के माध्यम से नुकसान पहुंचाया जा रहा था। अब तक की जांच से अभियुक्तो के द्वारा अनुमानित 50 करोड रुपये के USDT किप्टो खरीदकर विदेशी साइबर ठगो को ट्रांसफर करने के साक्ष्य पाये गये हैं। केस की जांच जारी है। गिरोह में शामिल अन्य साइबर ठगो व राशि के बारे में पता किया जा रहा है।
