राजस्था
जयपुर में 55 वर्षीय महिला की हत्या पुलिस ने 5 घंटे में किया गिरफ्तार
जयपुर 16 जनवरी की शाम तकरीबन 5:00 बजे जयपुर के पुराना विद्याधर नगर क्षेत्र में सरोज बंसल 55 वर्षीय महिला की हत्या की कर दी गई सूचना मिलते ही मौके पर विद्यानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस की सतर्कता के चलते हुए बहुत ही कम समय में पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा व पुलिस उपायुक्त जयपुर बजरंग सिंह शेखावत व ACP शिवरतन गोदारा और विद्यानगर थाना अधिकारी राकेश ख्वालिया के सुपरविजन में पुलिस टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए 5 घंटे के अंतराल में 3 अपराधियों को जयपुर व 2 अपराधियों को टोंक से गिरफ्तार कर लिया
बताया जा रहा है की हत्या का कारण लूट के इरादे से एक सोची समझी शादीश थी वारदात के मास्टरमाइंड गोपाल उसके साथी दीन मोहम्मद वह बजरंग ने मिलकर यह प्लानिंग कर रखी थी किराये के मुलजिमों को बुलाकर लूट व हत्या के कार्य को अंजाम दिया पुलिस ने प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा ने बताया कि मास्टरमाइंड गोपाल ने स्वयं की मुंह बोली बहन की देवरानी से मकान की मकान की रेकी करवाई उसे समय महिला घर पर अकेली थी हत्या के दौरान तीनों अपराधी निगरानी रखे हुए थे
किराए के अपराधियों ने मौका देख अंदर घुसकर महिला की हत्या कर घर से नगदी हुए सोने का सामान लेकर फरार हो गए थे
