बीकानेर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने
केजरीवाल पर पर हमला बोलते कहां की अन्ना हजारे जी के आंदोलन की उपज है उसे आंदोलन के दौरान भी साथ नहीं दिया देहली के मुख्यमंत्री बनते तीन फैसले लिए जिसमें कोई सिक्योरिटी नहीं लेंगे सरकारी बंगले पर नहीं रहेंगे और सरकारी गाड़ी का उपयोग नहीं करेंगे इस पर उन्होंने कसम खाई थी लेकिन उनका सारा उल्टा कर दिया जिसे आम लोगों में उनका ग्राफ घटा है वह महंगी गाड़ी

में घूम रहे हैं साथ ही वह अपना मकान शीश महल जो करोड रुपए लाकर से बना बनाया है वह प्रतिदिन झूठ बोल रहे हैं और झूठी कस्म खा रहे हैं केजरीवाल जी की जो पोल खुलने के बाद दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आप आपने सामने है जिससे यह पता चलता है की ये केवल ठग बंधन था।वहीं उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि वेलफेयर स्टेट में सशक्तिकरण का विषय होता है,भाजपा अपने घोषणा पत्र के माध्यम से सभी वर्गों को सशक्तिकरण का काम कर रही है क्योंकि समाज में समानता लाने की दिशा में यह बढ़ता कदम है।
मंत्री मेघवाल ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि जब वो विदेशों में जाते हैं ऐसे लोगों के साथ बैठते हैं जो भारत को तोड़ने का काम करते है। उसी सोच के कारण यह बयान दिया है। आप भाजपा की आलोचना करो प्रधानमंत्री की आलोचना करो लेकिन आप भारत के संप्रभुता की आपको कैसे आलोचना कर सकते हो।
अर्जुन राम मेघवाल केन्द्रीय कानून मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *