चुरू जिले में दिखा पुलिस प्रशासन अलर्ट,
चुरु एसपी जय यादव के निर्देश पर हुई कार्यवाही,
कैफे और सपा सेंटर की पुलिस के द्वारा ली गई तलाशी,
कैफे। सपा सेंटर से तीन लड़कियों हुए 12 को किया गिरफ्तार,
अनैतिक कार्य होने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ली सपा सेंटर की तलाशी,
कैफे में केबिन को हटाने के पुलिस ने दिए निर्देश,
सुजानगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैफे और स्पा सेन्टर पर मारे छापे, तीन लड़कियों सहित 12 को पुलिस नेअपनी गिरफ्त में लिया हैं सुजानगढ़ पुलिस ने अवैध कैफे और स्पा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम को तीन लड़कियों सहित 12 जनों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाने के एसएचओ धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि इन जगहों पर अनैतिक कार्यों की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारते हुए जैन मंदिर की गली में ए न्यू डे कैफे से 6 लड़कों को और भोजलाई चौराहा स्थित ब्लू लाइट स्पा मसाज सेंटर से तीन लड़कों और तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ ने बताया कि आगे से कैफे में बने केबिन हटाने और किसी भी तरह के अनैतिक कार्य नहीं करवाने के लिए पाबंद भी किया है।
कार्रवाई में पुलिस ने ए न्यू डे कैफे से संचालक गोपाल(24) पुत्र बाबूलाल प्रजापत, रफीफ खान (18) पुत्र संजय खान कायमखानी, वार्ड 51, सुजानगढ़, इन्साफ (18) पुत्र साबिर तेली निवासी निम्बी जोधा, साहिल (19) पुत्र हैदर अली तेली निवासी निम्बी जोधा, राज पंवार (18) पुत्र लालचन्द मेघवाल, वार्ड 33 सुजानगढ़, आमिर खान (27) पुत्र मोहम्मद छोटू घोसी निवासी नया बास वार्ड 31 सुजानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। वहीं भोजलाई चौराहा स्थित कैफे ब्लू लाइट स्पा मसाज सेन्टर से संचालक गोपाल (30) पुत्र बालूराम मेघवाल निवासी बोबासर, वेदप्रकाश (18) पुत्र बक्शाराम,निवासी भोजलाई चौराहा, सुजानगढ़, रामनिवास (24) पुत्र मोहनराम जाट, निवासी भोमपुरा सांडवा, शबानी (23) पुत्री मेहंदी हसन साहा निवासी दिल्ली, अमला बाई (22) पुत्री जोसी कंजर निवासी बूंदी और कृत कुमारी (24) पत्नी रामनरेश निवासी कर्नलगंज, यूपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में एसआई हरपाल सिंह और हेड कांस्टेबल जगदीश जाखड़ की खास भूमिका रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *