चाइनीज मांजे का बहिष्कार करें बैनर का विमोचन हुआ
सामाजिक कार्यों में अग्रणी एक रुपया रोज सेवा संस्था के द्वारा चाइनीज मांजे के बहिष्कार के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई जिसके तहत एक बैनर का विमोचन ,,चाइनीज मांजे का बहिष्कार करें ,,किया गया संस्था के अध्यक्ष सिकन्दर राठौड़ ने कहा कि चाइनीस मांझा बेजुबान पक्षियों और इंसान दोनों के लिए जानलेवा है इससे कई दुर्घटना हो चुकी है इसलिए इसका संपूर्ण बहिष्कार करें,वहां उपस्थित सभी ने शपथ ली कि चाइनीज मांजे का बहिष्कार करेंगे ओर दुसरो को भी बहिष्कार के लिए प्रेरित करेंगे संस्था के मनोज कुमार ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में अंजुमन आरा कादरी ,चंचल सेन ,मंजूलता रावत , सरस्वती भार्गव, सैयद आफताब, रूप कंवर रावत आदि सदस्य उपस्थित रहे
