डीडवाना:कुचामन पुलिस की वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कार्रवाई जारी
स्थाई वारंटी शिवराज सिंह को किया गिरफ्तार।
स्थाई वारंटी को ग्राम बेगसर से किया दस्तयाब।
बलात्कार के प्रकरण में करीब 4 साल से फरार चल रहा था वारंटी।
थाना खुनखुना पुलिस टीम की रही प्रभावी कार्रवाई
डीडवाना जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र में 4 साल से बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे वारंटी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।वारंटी शिवराज सिंह को ग्राम बेगसर से दस्तयाब किया गया है।यह कारवाई राजेन्द्र कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार हिमांशु शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीडवाना धरम पूनियां वृताधिकारी वृत्त डीडवाना के निकट सुपरविजन में देवीलाल विश्नोई थानाधिकारी द्वारा मय जाप्ता बलात्कार के प्रकरण में 4 साल से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी शिवराजसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
