स्पा सेंटर में हो रहा था गलत काम..मौके पर पहुंची पुलिस तो फुले हाथपांव
एक युवक व एक युवती को किया गिरफ्तार…
जैसलमेर पुलिस की स्पा सेंटर पर कार्यवाही
शहर के शिवरोड स्थित स्पा सेंटर पर हुई कार्यवाही
एल.एस. डेजर्ट स्पा सेंटर पर पुलिस ने दी दबिश
एक युवक-एक युवती को किया गिरफ्तार
कुछ दिन पहले भी इसी स्पा सेंटर पर दिल्ली से आई टीम ने की थी कार्यवाही
स्पा सेंटर संचालक सवाईराम को दिल्ली पुलिसकी टीम ले गई थी अपने साथ
कुछ दिन पहले ही स्पा सेंटर संचालक सवाई पैरोल पर आया है जैसलमेर मंगलवार को जैसलमेर पुलिस ने स्पा सेंटर पर दी दबिश,
डिप्टी अमरसिंह के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
प्रकरण में अनुसन्धान जारी
जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी)
पर्यटन नगरी जैसलमेर में इन दिनों स्पा सेंट्रो की भरमार सी आ गई है। शहर में दर्जनों की संख्या में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। जहाँ मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियो की शिकायते सामने आ रही थी। अवैध रूप से संचालित इन स्पा सेंटरो की शिकायतों के चलते मंगलवार को जैसलमेर पुलिस महकमा हरकत में आया और SC/ST सेल के CO अमरसिंह के नेतृत्व में जैसलमेर सोनार दुर्ग के पास रिंग रोड पर स्थित एल.एस स्पा सेंटर पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में एक युवक- एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। वही इस मामले में अनुसन्धान जारी है।
दरअसल कुछ दिन पहले इसी स्पा सेंटर पर दिल्ली पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी। जिसमे दिल्ली पुलिस स्पा सेंटर संचालक सवाई राम को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी वही जैल भेज दिया गया था। वहीं कुछ दिन पहले ही सवाई राम 15 दिवसीय पैरोल पर जेल से बाहर आया है। वही मंगलवार को इसी स्पा सेंटर पर जैसलमेर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शहर में अन्य जगहों पर जो दर्जनों की संख्या में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। क्या उन सभी पर जैसलमेर पुलिस कार्यवाही करेगी?
