जननायक कर्पूरी ठाकुर की १०१ वीं जयंती पर गांधी पार्क में सभा का आयोजन कर किया पुण्य स्मरण
बीकानेर । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत रत्न जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की १०१ वीं जयंती पर जन नायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन, बीकानेर राजस्थान द्वारा शुक्रवार को सर्किट हाऊस के सामने गांधी पार्क में दोपहर १२.३० बजे सभा का आयोजन रखा गया। जहां सैन समाज के गणमान्यजनों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की एवं अपने विचार रखे ।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता नरेश मारु ने बताया कि जन्मजयंती पर होने वाली सभा की अध्यक्षता करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर ओबीसी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश मारु ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश उनके दलित, शोषित, गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के हितों को लेकर किए गए संघर्ष और उसके परिणामस्वरूप उन्हें मिले अधिकारों के चलते भारत सरकार ने उन्हें कुछ समय पहले ही में भारत रत्न से नवाजा है। कर्पूरी ठाकुर के इन्हीं अवदानों के चलते उन्हें युगों युगों तक याद रखा जाएगा। सभा में प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सैन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जैसे व्यक्ति सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं जो स्वयं के लिए नहीं,जगत के लिए जीते हैं,इसलिए उन्हें जननायक कहा जाता है। इस अवसर पर ओमप्रकाश सैन, रामदयाल भाटी, एडवोकेट सुनील भाटी, मुकेश राठौड़, लक्ष्मीनारायण पड़िहार , पुखराज मारु आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *