हनुमानगढ़
नोट दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह का पर्दाफाश।
आरोपियो के कब्जा से लगभग 11 लाख रूपये के नकली नोट बरामद।
हनुमानगढ़ से है जहां जिला पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की हनुमानगढ़ में एक ठग गिरोह सक्रिय है जो लोगो को नोट दुगना करने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करते है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला विशेष टीम के माध्यम से लगातार निगरानी रखवाई जाकर आवश्यक आसूचना संकलन करवाया गया व प्राप्त आसूचना को सत्यापित/उयल्प करवाया मुल्जिमान गुरजंट सिंह उर्फ बिटटू उर्फ जंटा सिंह निवासी पातेहपुर एवं लखवीर सिंह उर्फ लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा निवासी ज्याला सिंह वाला को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान के कब्जा से कुल 10 लाख 75 हजार रूपये के नकली नोट (चिल्ड्रन बैंक) एवं 2200 रूपये असली भारतीय मुदा प्राप्त हुई। मुल्जिमान के विरुद्ध पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन में दर्ज कर अनुसंधान कालूराम सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा शुरू किया गया। मुल्जिमान के विरुद्ध पूर्व में भी ठगी के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *