बीकानेर
देश भक्ति के रंगों से सराबोर हुआ रवीद्र रंगमंच
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
बीकानेर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत नृत्य, लोक संगीत आधारित गीत नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को देशभक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, उपायुक्त निगम यशपाल आहूजा, गोपाल राम बिरदा निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी सत्येन्द्र राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्ये, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मेलबर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल माहेश्वरी पब्लिक स्कूल नालंदा पब्लिक स्कूल, सार्थक अकेडमी बिना नृत्य अकादमी, संस्थाओं के सहित अन्य संस्थाओं के करीब विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
रविंद्र रंगमंच पर प्रस्तुतियां देने 16 संस्थाओं के करीब 300 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा का दिया संदेश*
परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के नियमों की अनुपालन करने के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नृत्य नाटक का मंचन किया गया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडेय के निर्देशन में मंचित इस नाटक में मॉडर्न यमराज के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत रहने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *