76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक आयोजित
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहण
उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
बीकानेर, 26 जनवरी। 76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को डॉ करणी सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर खुशहाली, समृद्धि और समरसता का संदेश दिया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) डॉ दुलीचंद मीना ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने वीर शहीदों को नमन कर सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप में आज हम अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। आज पूरी दुनिया भारत और भारतीयों की क्षमता का लोहा मान रही है। शहीदों और संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर भारत डिजीटल क्रांति के माध्यम विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान भी विकास की नई कहानी लिख रहा है। राइजिंग राजस्थान में राज्य के औद्योगिक विकास हेतु ऐतिहासिक एम ओ यू किए गए हैं। औद्योगिक विकास से जल्द ही राजस्थान भारत के विकसित अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। गोदारा ने कहा कि युवा पीढ़ी को रोजगार देने के उद्देश्य से राज्य सरकार इस कार्यकाल में 4 लाख नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है। परीक्षाओं की समयबद्धता के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीकानेर ने गत दशकों में ऐतिहासिक प्रगति हासिल की है। मूंगफली, सरसों, इसबगोल जीरा जैसी फसलों के उत्पादन में अग्रणी बीकानेर कृषि और सौलर ऊर्जा के नये हब के रूप में देशभर में अलग पहचान बना रहा है। जामनगर एक्सप्रेस वे से जुड़ने और बीकानेर कोटपूतली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस के जल्द बनने से बीकानेर के औद्योगिक विकास की नई राह प्रशस्त हो सकेगी।
बीकानेर को विकसित करने के सपने को हम सब को मिलकर साकार करना है ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2026-27 से किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने का वादा किया है। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पानी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर विकसित राजस्थान की संकल्पना साकार की जा रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और कर्म से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि नए दौर की आवश्यकताओं के अनुरूप काम करते हुए भारत के गणतंत्र को नई बुलंदियों तक ले जाने का प्रण लें और भारत को विकसित बनाने में अपना महती योगदान दें।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*
जिले में सामाजिक सेवा , खेल कला, संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले तथा राजकीय सेवाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 46 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। श्री करणी गोसेवा समिति कोलासर, श्री गोपाल गोशाला महाजन लूणकरनसर को उत्कृष्ट गोसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सड़क सुरक्षा क्रिकेट मैच की विजेता जिला प्रशासन की टीम का पुरस्कार जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ग्रहण किया।
मार्च पास्ट और परेड ने दिया अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश
मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी और 10 वीं बटालियन, राजस्थान पुलिस प्लाटून, महिला प्लाटून, एनसीसी कैडेट्स, एसपीसी, होमगार्ड्स के जवान व सोफिया व बीबीएस स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए। मार्च पास्ट का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने किया। इसमें 15 टुकड़ियों ने कदमताल मिलाकर राष्ट्रनिर्माण में एकता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। पुलिस विभाग, आरएसी की तीसरी और दसवीं बटालियन तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
