76वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक आयोजित
दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन, योग प्रदर्शन और भारतीयम का प्रदर्शन किया गया। 7 विद्यालयों के 280 विद्यार्थियों ने योग प्रदर्शन किया।
स्कूली छात्राओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति किया, शारीरिक शिक्षकों एवं युवा योग साधकों द्वारा योग तथा विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां के माध्यम से विभिन्न योजनाओं व कार्यों को प्रदर्शित किया। पुलिस के शक्ति दल द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री झंवर लाल हर्ष की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ,
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस कृष्णा साईं, उपखंड अधिकारी बीकानेर कविता गोदारा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, ज्योति प्रकाश रंगा और सविता अग्रवाल ने किया।
बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित नगर निगम की झांकी रही प्रथम*
बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत की थीम पर आधारित झांकी प्रथम, बीकानेर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों को प्रदर्शित करती झांकी द्वितीय, साक्षरता एवं सतत शिक्षा और जिला परिषद की झांकी तीसरे स्थान पर रही।
वन विभाग द्वारा वन, पौधारोपण और वन्य जीव संरक्षण, नगर निगम द्वारा बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत, बीडीए द्वारा विकास कार्यों पर आधारित, समग्र शिक्षा द्वारा मूक बधिरों की गतिविधियों और कौशल विकास, साक्षरता एवं सतत शिक्षा द्वारा नवभारत साक्षरता आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।भारतीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, राज्य आपदा प्रतिसाद बल और पुलिस की झांकी , पीएचईडी और भूजल विभाग की खुली बोरवेल से दुर्घटना बचाव और वर्षा जल संरक्षण , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर और योजना मां वाउचर योजना आधारित,कृषि विभाग द्वारा जिला परिषद द्वारा एक पेड़ मां के नाम तथा अमृत सरोवर, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा थीम पर झांकी प्रस्तुत की गई। दर्शक दीर्घा से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी झांकियों को सराहना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *