बीकानेर
संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य -यशपाल गहलोत
शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
बीकानेर 26 जनवरी – भारतीय गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को बधाई दी और कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे अनूठा और सर्वोतम संविधान है जिसने देश के हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है ऐसे संविधान की आज के दौर में जहा विश्व प्रशंसा कर रहा है वहीं वर्तमान भारतीय सरकार इसकी बदलने की कुचेष्टा में लगी है आज के दिन हम यही प्रण ले कि हर हाल में हम भारतीय संविधान की रक्षा करेंगे और देश में वैमनस्य फैलाने वाली विचारधारा को इस संविधान को बदलने नहीं देंगे
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद देश भक्ति का संगीतमय कार्यक्रम और और संविधान बनाने वाले सदस्यों को याद किया गया
ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, जाकिर नागौरी, शहजाद भुट्टा, वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंह दास व्यास, बिरजराम भील,कर्नल शिशुपाल सिंह, पार्षद शिवशंकर बिस्सा, जावेद पढ़िहार, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला पंचारिया, मुमताज शेख, महासचिव मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, धनसुख आचार्य, जयदीप सिंह जावा, सचिव रामनाथ आचार्य, मनोज चौधरी, एजाज पठान, सफी खां अता हुसैन कादरी, पूनम नायक, महबूब रंगरेज, विकास रावत, प्रवक्ता अनिल सारडा एडवोकेट कमल कुमार साध, रफीक पंवार, जितेंद्र जोशी, फ़ुसाराम, जाकिर हुसैन, अब्दुल रहमान लोदरा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *