मरहूम हेड कांस्टेबल जमालद्दीन के आकस्मिक निधन के बाद पीबीएम अस्पताल चौकी से सह सम्मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाडी ने गाँव झझू तहसील कोलायत के लिए मृतक के परिजनों को बॉडी सुपुर्द की
इस दौरान पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने भी पुष्प चक्र अर्पित किया
इनको सुपुर्दे खाक करने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
इस वक्त परिवार जन एंव पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद प्रधान प्रतिनिधि झवरलाल सेठिया सरपंच घमू राम नायक सेकडो की संख्या मे मोजूद नम आंखों ने मिट्टी देकर सुपुर्दे खाक किया
