बीकानेर। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में आयोजित 19 वें सामूहिक विवाह समारोह में 36 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल शामिल रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एंड रिसर्च की अध्यक्ष क्षिप्रा शुक्ला मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम अंक प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं में बीकानेर तथा राजस्थान में टॉपर छात्रा तथा 12वीं की बीकानेर जिले मे टॉपर छात्रा एवं कनोडिया कॉलेज,जयपुर की टॉपर छात्रा को 51000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष ज्योतिबा फूले अवार्ड के तहत ऐसी चार महिलाओं का सम्मान 11000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा जिन्होनें अपने विवाह उपरान्त शिक्षा अर्जित कर सरकारी नौकरी प्राप्त की है।