बीकानेर पहुंचने पर सी आर पाटिल का मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलट वार
बीकानेर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील आज बीकानेर दौरे पर रहे इस पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलट वार करते हुएक कहा कि प्रयागराज महा कुंभ में करोड़ों लोग नहाने जा रहे एक दो दिन में दस करोड़ लोग नहाने जा रहे हे
इस श्रद्धा से लोग जा रहे हैं वहां इस तरह से बयान देकर ये लोग धर्म को नहीं मानते आस्था का साथ खेल खेलते 114वर्ष के बाद महाकुंभ हो रहा हे पूरे वर्ल्ड में कही नहीं होता हे इतनी श्रद्धा के साथ कही नहीं जाते वहां जा रहे कांग्रेस को जनता माफ नहीं करेगी केजरीवाल के यमुना नदी को लेकर दिए बयान पर पर कहा कि वे गलती करते बाद में माफी मांगते हे
बाइट/सी आर पाटील, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री
