बीकानेर। सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को स्कूटी का वितरण किया गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दिव्यांग जनों को चांबी प्रदान की। चांबी पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल गये। विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि 20 से ज्यादा दिव्यांगजनों को यह स्कूटी राज्य सरकार की योजनान्तर्गत दी गई है। इसमें चार महिलाएं भी शामिल है। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिये संकल्पबद्व है। जिसके चलते उनके लिये अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपने आप को अलग महसूस न करें।