श्रीगंगानगर पुलिस ने अरबों के साइबर फ्रॉड का किया खुलासा, मुख्य आरोपी अजय आर्य गिरफ्तार*
श्रीगंगानगर* – जिले की साइबर सेल ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर हुए अरबों रुपए के साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी *अजय आर्य* को *अंबिका सिटी* से गिरफ्तार किया है। आरोपी *केपमोर एफएक्स* का संस्थापक बताया जा रहा है, जिसने हजारों लोगों को ठगकर भारी रकम वसूली थी।
ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर हजारों लोगों को बनाया शिकार*
साइबर सेल की जांच में सामने आया है कि अजय आर्य और उसके साथियों ने *ऑनलाइन निवेश* के नाम पर लोगों को झांसा देकर *हजारों करोड़ रुपए* की ठगी की। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब कर्नाटक के पीड़ित कट्टपा बाबु ने*श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना** में शिकायत दर्ज कराई।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को मिले अहम सुराग*
पुलिस ने अजय आर्य को हिरासत में लेकर जब जांच की तो उसके पास से लेक्सस गाड़ी, दस लाख रुपए नगद और छह मोबाइल फोन* बरामद हुए। इसके अलावा, प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है, जिससे यह मामला और बड़ा हो सकता है।
हजारों करोड़ के घोटाले की आशंका, अन्य आरोपी रडार पर*
पुलिस का मानना है कि इस मामले में अभी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल,
चार अन्य आरोपियों* की तलाश की जा रही है, जिनकी इस घोटाले में संलिप्तता हो सकती है। पुलिस की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
