नीमराणा पुलिस की बड़ी कार्यवाही , लाखों रुपये की नगदी की बरामद , दो लोग हिराशत में
नीमराणा पुलिस ने कस्बा में मंगलवार की दोपहर को एक इनोवा गाड़ी को पकड़ कर 50 लाख 500₹ की नगदी बरामद की है । साथ ही दो लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है । जो गाड़ी में सवार थे।पुलिस ने एक गाड़ी इनोवा भी जप्त की है ।नीमराणा थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई हुई है।
नीमराणा थाना डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया की मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि हाइवे पर एक इनोवा गाड़ी है जिसमे लाखों रुपये की नगदी है जिस पर नाकेबंदी कर गाड़ी को रुकवाकर थाने लाया गया । गाड़ी की चेकिंग के दौरान एक बैग में पांच पांच सौ की कई गड्डियां पाई गई । मोके पर बैंक कर्मचरियों को बुलाया और काउंटिंग मशीन से नोटों की गिनती की गई है। काउंटिंग के दौरान 50 लाख 5 सौ रुपिये जप्त किए है। गाड़ी चालक कहाँ के है और कहाँ जा रहे थे । नगदी कहाँ ले जाई जा रही थी इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है। पकड़े गए दोनों लोगों से पुछताछ कर रहे है । वहीं पूलिस कार्यवाही के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा ।
