महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस से “स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का हुआ आगाज
बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता माहात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस भी मनाया गया। गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कुष्ठ रोग से बचाव व भ्रांतियों को दूर करने से संबंधित संदेश दिया।
स्वास्थ्य भवन सभागार में बापू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया फिर नर्सिंग विद्यार्थियों व आशा सह्योगिनियाँ के साथ कुष्ठ रोग कारण व निवारण विषयक संगोष्ठी व प्रश्नोत्तरी के आयोजन के साथ ही “स्पर्श” कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़े का आगाज किया गया। 13 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में शहर से लेकर गाँव तक विभिन्न जनजागरण व सर्वे गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

सीएमएचओ डॉ पुखराज साध ने बताया कि कुष्ठ कोई आनुवंशिक रोग नहीं है। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इसकी जाँच एवं ईलाज सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में उपलब्ध है। कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एवं जाँच करवा ली जावे तथा पूर्ण इलाज लिया जावे तो कुष्ठ रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है एवं शारीरिक विकलांगता से बचा जा सकता है। इस अवसर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा जिला कलेक्टर के संदेश का वाचन किया गया। उन्होंने बताया कि त्वचा पर त्वचा से हल्के या गुलाबी रंग का संवेदनहीन निशान है तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ रोग एक सामान्य जीवाणु जनित तंत्रिका तंत्र संबंधित बीमारी है, समय पर इलाज करवाने से कुष्ठ रोग पूर्णतया ठीक हो जाता है लेकिन यदि इसके उपचार में लापरवाही बरती जाए, तो और विकृति आ सकती है। सामान्यतः 98 प्रतिशत लोग प्राकृतिक रूप से इस बीमारी के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखते है। जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि स्पर्श जागरूकता पखवाड़े में कुष्ठ के प्रति भ्रांतियां को दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कुष्ठ रोग उन्मूलन प्रभारी हीरा भाटी ने बताया कि जिले में इस साल 14 नए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उपचार प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार, राधा किशन सोलंकी, नवनीत आचार्य, विजय सिंह, दाऊ लाल ओझा सहित नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे।
रैली और प्रचार रथ से आगे बढ़ा “स्पर्श”कुष्ठ जागरूकता अभियान
“स्पर्श” कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत नर्सिंग विद्यार्थियों व आशा सहयोगिनियों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य भवन से उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डॉ पुखराज साध, डॉ लोकेश गुप्ता तथा डॉ योगेन्द्र तनेजा ने रैली तथा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *