बीकानेर में फिर बदला मौसम, देर रात शुरू हुई ठंडी हवाएं सुबह 10 बजे तक छाया रहा हल्का कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक सुबह कोहरे के सितम रहेगा। इसके बाद फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में विक्षोभ के चलते 2 से 4 फरवरी तक कुछ जिलों में मौसम भीगा भीगा सा रहेगा।
शहर में अचानक बदला मौसम कोहरे के साथ सर्दी हुई तेज अगले सप्ताह बारिश होने की है संभावना देखें वीडियो
