फलोदी (राजस्थान)
जिला स्पेशल टीम फलोदी को मिली बड़ी सफलता
लम्बे समय से फरार चल रहा पच्चास हजार रूपये का ईनामी अपराधी महिपाल गिरफ्तार
कुख्यात 007 गैंग का मुख्य सरगना महिपाल वर्ष 2021 से चल रहा था फरार
आरोपी साढे तीन किलो एम.डी.एम.ए. व हथियार बरामदगी,गैंगवार सहित कुल चार प्रकरणों में चल रहा था वांछित
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
