नागौर
नशे की जद में पुलिस कार्मिक भी
नागौर में पुलिस कार्मिक को थाने के पीछे अवैध मादक पदार्थों के साथ लोगों ने पकड़ा,
मोहल्लेवासियों ने घेरा और पुलिस को सूचना दी, कोतवाली थाना पुलिस को किया सुपुर्द,
कोतवाली थाना पुलिस पुलिस कर्मिक को मौके से अस्पताल लेकर मेडिकल मुआयना करवाने पहुंची,
पुलिस क्रमिक ने खुद स्वीकार किया कि वह मादक पदार्थ खरीदने के लिए आया था,
नशे की लत लगातार प्रदेश में बढ़ रही है और नशे का कारोबार गली मोहल्ला शहर के मुख्य स्थान तक पहुंच गया है । जिसके चलते जहां एक तरफ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, वहीं परिवारों की स्थिति भी गंभीर होती चली जा रही है । युवाओं में नशे की प्रवृत्ति के बढ़ते ग्राफ चिंता का विषय बन गए हैं और जिसके कारण कई प्रकार के अपराधों में बढ़ोतरी हुई है रोज नए अपराध सामने आ रहे हैं ।
नशे की लत पुलिस कार्मिकों तक नागौर में बड़ा मामला सामने आया जिसमें नागौर पुलिस लाइन में कार्यरत पुलिस कार्मिक नागौर के महिला पुलिस थाने के पीछे स्थित मोहल्ले में अवैध मादक पदार्थ लेने पहुंचा जिस पर मोहल्ले वासीयों ने इकट्ठा होकर उसे धर दबोचा और पुलिस थाना कोतवाली को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले किया ।
इस पूरे मामले को लेकर नागौर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया की नागौर महिला थाने के पास स्थित एक मोहल्ले में अवैध मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा है जिसकी जानकारी मिली है, जहां पर पुलिस लाइन में कार्यरत एक पुलिस कार्मिक वहां नशा खरीदने पहुंचा था । जिसकी जानकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर थाना अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को दी थी । जिस पर कार्मिक का मेडिकल करवा कर और वही उससे बरामद कागज की पुड़िया तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्मिक के खिलाफ विधिक सम्मत कार्रवाई की जाएगी । वहीं जानकारी में आए शहर के विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान पुलिस द्वारा चालू कर दिया गया है और इस कारोबार में शामिल अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यह लगातार सर्च अभियान शहर के विभिन्न स्थानों सहित सभी थाना क्षेत्र में चलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *