बीकानेर। मूंगफली की खरीद समय पर नहीं होने और एक माह से लंबित भुगतान से नाराज किसानों ने आज पूगल रोड स्थित अनाज मंडी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों में रोष था कि खरीद करने वाला ठेकेदार वेयर हाउस में जगह नहीं होने का बहाना देकर पिछले एक सप्ताह से किसानों की मूंगफली की खरीद व तुलाई का काम नहीं कर रहा है। जिसके कारण किसानों की गाडिय़ों रोड पर 2 किमी तक खड़ी है। भरी सर्दी में किसान अपने बारी का इंतजार कर रहा है। इसको लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद गुरूवार शाम अतिरिक्त कलक्टर ने मौका स्थल का जायजा लेकर ठेकेदार को हिदायत भी दी थी। लेकिन उसका भी कोई असर नहीं है। इतना ही नहीं एक माह पहले मूंगफली तुलवाई का भुगतान भी अब तक नहीं होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में श्रीकृष्ण गोदारा,संावरमल,शिवराज,मनोज,मुखराज कस्वां सहित अनेक जने शामिल रहे।