पाली के देसुरी थानां पुलिस की अवैध हथियार सप्लाई के खिलाफ बड़ी कारवाई
1 अवैध देशी कट्टा एक डमी देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस,1 खाली कारतूस बरामद
मुल्जिमो के पास मिले फर्जी मीडिया कार्ड पुलिस आई डी कार्ड
यूपी राजस्थान के अलग अलग थानां के 6 अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध हथियारों एवं हथियार सप्लाई के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत देसूरी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी
पाली एसपी चुनाराम जाट के द्वारा अवैध हथियार सप्लायरो व बदमाशो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रात्रि के दौरान देसुरी थानां अधिकारी हरिसिह राजपुरोहित मय टीम द्वारा हरिओम आश्रम देसुरी नाकाबंदी के दौरान राजसमंद से देसुरी की तरफ आने वाली एक संदिग्ध शॉर्ट ओपन जीप रुकवाया
जिसमे 06 युवक सवार थे जो संदिग्ध प्रतीत होने पर गाडी को रूकवाकर चेक किया तो गाडी मे एक बैग के अन्दर 01 अवैध देशी कटटा, एक डमी देशी कटटा व 03 जिंदा कारतूस व 01 खाली कारतूस बरामद हुए
जिसके संबंध में कांई लाइसेंस व परमिट नही मिलने पर आर्म्स एक्ट पुलिस थाना देसुरी में पजींबद्ध कर मुल्ज्जिमान से गहनता पुर्वक पुछताछ शुरू की गई
मुल्जिमान आले दर्जे के बदमाश है तथा मुल्जिमानो के विरूद्ध पूर्व में विभिन्न थानो मे अपहरण, मारपीट अवैध हथियार सप्लाई के मुकदमे दर्ज है।
अभियुक्तों के पास फर्जी प्रेस कार्ड एवं फर्जी पुलिस के आई कार्ड भी मिले हैं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है
