हनुमानगढ़।
63 ग्राम हेरोइन और 1.2 किलो अफीम जब्त:पंजाब और जोधपुर के तीन तस्कर गिरफ्तार, संगरिया और पीलीबंगा पुलिस की कार्यवाही
हनुमानगढ़ से है जहां पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 63 ग्राम हेरोइन और 1 किलो 224 ग्राम अफीम बरामद की है।थाना संगरिया के उप निरीक्षक प्रमोद सिंह की टीम ने नरेन्द्र होम्स रोड, रतनपुरा के पास से पंजाब के मुक्तसर जिले के दो तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मनप्रीत उर्फ प्रीत (28) और परमजीत उर्फ पम्मा (34) के पास से 63.53 ग्राम हेरोइन और एक कार (HR-26-Z-4820) जब्त की गई। दोनों पर NDPS एक्ट की धारा 8/21/25 के तहत कार्रवाई की गई है।
इसी कड़ी में पीलीबंगा पुलिस थाने की उप निरीक्षक सुमन की टीम ने पीलीबंगा-गोलूवाला रोड पर से जोधपुर निवासी रामनिवास (36) को पकड़ा। उसके कब्जे से 1 किलो 224 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया।
डीआईजी अरशद अली के निर्देशन में जिले में नशा-तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ “जीरो टोलरेंस अभियान” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वांछित अपराधियों, स्थाई वारंटी और ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *