जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ में अवैध शराब परिवहन व वाछित मुलजिमों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहा है । इस विशेष अभियान के तहत पुलिस ने आज ओसियां थाना क्षेत्र में पंजाब निर्मित कुल 830 कार्टून शराब जप्त की है । जिसकी बाजार में कुल कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है । परिवहन में प्रयुक्त वाहन ट्रक के साथ मुलजिम को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी ।
वही जोधपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम मूर्ति जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब परिवहन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी दौरान पुलिस को भारत माला रोड पर सिरमंडी के पास एक शराब तस्करी की जाने की सूचना मिली । जिसके बाद नाकेबंदी की गई । इस दौरान नाकेबंदी में बीकानेर की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर आरजे 39 जी 4239 आता हुआ नजर आया । जिसे रोकने और तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब पाई गई जिसके बाद ड्राइवर से पूछताछ की गई पूछताछ में ना तो माल व ना कागजात बरामद हुए । इसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में लिया साथ ही गाड़ी के अंदर आलू के कट्टे भरे हुए होना बताया गया । जब तलाशी ली गई तो तलाशी में आलू के कट्टे के नीचे अवैध शराब व बीयर के कार्टून आदि पाए गए । इसके बाद पुलिस ने मय ट्रक शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तप्तिश में जुटी हुई है । कि यह सर आप कहां से लाई गई और इसे कहां ले जाए जा रही थी । वहीं पुलिस ने बताया कि इस शराब की बाजार मूल्य 60 लाख रुपए बताई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *