शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को स्कूलों में आयोजित होने वाली सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत राजकीय स्कूलों में सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया जा रहा है। इसी कड़ी में महारानी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार का महाभयास किया गया। इस दौरान योग गुरु दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।