बदमाश ने बीच सड़क कॉन्टेबल को पीटा।
पूर्णतः प्रशिक्षित सिपाही नही टिक पाया बदमाश के सामने, मैदान छोड़ भागता नज़र आया कांस्टेबल।
आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रैफिक पुलिस या पुलिसकर्मी किसी को सारे रह सकते हैं लेकिन ऐसा काम बार देखने को मिलता है कि एक पुलिसकर्मी को बदमाश सरेराह पिटे और वह मैदान छोड़कर भागता नजर आए।लेकिन ऐसा नजारा देखने को मिला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आखलिया चौराहें पर। जहां एक यातायात पुलिसकर्मी प्रकाश ड्यूटी पर तैनात था और उनकी एक ठेले संचालक से बहस हो गई। इतने में बदमाश युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। बदमाश और उसके साथी ने कांस्टेबल पर थापों-मुक्कों की बरसात कर दी। घबराया हुआ कांस्टेबल मौका छोड़कर भगता नज़र आया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर ने दोनों बदमाशो को दस्तयाब किया है। आरोपी राजेश व आरोपी धोनी को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह स्पष्ट नज़र आता है कि पुलिस का ख़ौफ़ कितना बचा है बदमाशो में। इस घटना में यह साफ देखा जा सकता है कि एक पूर्णतः ट्रेंड सिपाही कैसे एक सड़क छाप बदमाश के सामने मैदान छोड़ भागने को विवश हो जाता है।
