बीकानेर
राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ बागडे ने बीकानेर के प्रसिद्ध समाजसेवी, उद्योगपति एवं फिल्म निर्माता हरखचंद नाहटा की स्मृति में आज सिक्का जारी किया। 25 रुपए के सिक्के में 40 ग्राम चांदी लगी है। लोकार्पण के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नाहटा परिवार के नन्हे बच्चों को सिक्का सुपुर्द किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने हरखचंद नाहटा की समाज के बारे में दिए गए योगदान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नाहटा जैसे लोग अपने कार्य से कालजयी हो जाते हैं। हरखचंद जैसे लोग बिरले होते हैं, जो परोपकार के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार रहते हैं। कार्यक्रम में प्रसिद्ध उद्योगपति के. एल. बोथरा ने सभी का स्वागत किया और हरखचंद नाहटा के कृतित्व के बारे में बताया। उद्यमी टी.एम.ललानी ने भी उनके योगदान को रेखांकित किया। इससे पहले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नाहटा के पुत्र प्रदीप नाहटा ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में खाजूवाला के विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला, प्रसिद्ध उद्योगपति बीकाजी के मालिक शिवरतन अग्रवाल, जयचन्द लाल डागा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *