बाड़मेर के सेड़वा
SDM की डॉक्टर को फटकार, पुलिस के हवाले कर दूंगा:* डॉक्टर बोला-चेक कर लिया, 250 की ओपीडी, एक मरीज पर खड़ा नहीं रह सकता
बाड़मेर जिले के सेड़वा उपखंड के एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई सेड़वा हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बेड पर एक महिला सो रही थी। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। इस पर एसडीएम ने ओपीडी रूम में जाकर डॉक्टर को जबरदस्त लताड़ लगाई। बोले- तु इधर आओ, क्या नाम है तुम्हारा, डांट भरे लहजे में इधर आ, जब मैं कह रहा हूं, सुन नहीं रहा है क्या? एसडीएम आगबबूला हो गए। बोले अभी एक मिनट में पुलिस के हवाले कर दूंगा। उसको चेक करों। यह मेरा ऑर्डर है। यह मेरा ऑर्डर है। यू वील चेक इट..
डॉक्टर ने कहा कि मैंने उसको चेक किया है। एसडीएम ने कहा कि चेक करों इसको। डॉक्टर ने बोला सर मैंने अभी चेक किया है। एसडीएम ने कहा कि मेरे सामने चेक करों। सुन ली मैंने तुम्हारी बात, इसको चेक करों। इसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। और तुम कैमरे की निगाह में हो। डॉक्टर ने कहा- मैं मना नहीं कर रहा हूं कि कैमरे की निगाह में हूं। एसडीएम ने डॉक्टर से पूछा- क्या नाम है आपका। पर्ची कहां है इसकी, एसडीएम ने कहा कि मुझे कुछ नहीं सुनना है, मुझे इसका इलाज चाहिए। डॉक्टर ने कहा कि सर इलाज अच्छे से चल रहा है। मैं यहीं तो कह रहा हूं। एसडीएम ने कहा कि आप यहां पर खड़े रहे हो, इसके पास रहो। ओपीडी में इतनी भीड़ है, इसको नहीं देखूं। एसडीएम ने कहा कि यह सीरियस है, इसका पहले देखो यह मेरा ऑर्डर है। डॉक्टर ने कहा कि 250 की ओपीडी है। ऐसे में एक मरीज के ऊपर खड़ा नहीं हो सकता हूं।
