बीकानेर। संभाग की सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया कि इतना बड़ा कॉलेज होने के बाद भी यहां पीने के लिये पानी की सुविधा नहीं है। हालात यह है कि कैन्टीन भी पिछले तीन माह से बंद पड़ा है। जिससे कॉलेज में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को खाने-पीने की सुविधा नहीं मिल पाती। इतना ही नहीं खेल मैदान की चारदीवारी नहीं होने के चलते मैदान की दशा खराब होती जा रही है। अगर कॉलेज प्रशासन ने इन मांगों का जल्द निस्तारण नहीं किया तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।