पूर्व मंत्री भाटी ने आखिर क्यों बोले बंदूक हाथ में लेकर निकल पडूं,जाने पूरा माजरा
बीकानेर। भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए 6 फरवरी को विधानसभा के आगे अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। पत्रकारों से सर्किट हाउस में रूबरू होते हुए भाटी ने कहा कि न जाने सरकार को कौन चला रहा है। ये आमजन के साथ हम सभी में उत्सुकता बनी हुई है। पार्टी के स्वयं के विधायकों के काम नहीं हो रहे। उनकी अनुशंसा को दरकिनार किया जा रहा है। सरकार में बैठे है अंधे है अंधे। उनको न दिखाई दे रहा है और न कोई सुनने वाला है। मुझे गुस्सा आता है कि बंदूक हाथ में लेकर निकल पडूं। आएगा,ऐसा समय भी आएगा। भाटी ने कहा कि किसान मूंगफली की तुलाई के लिये रो रहा है। ऐसा लगता है कि सरकार को जनप्रतिनिधि नहीं कोई ओर चला रहा है।
एसीबी के एसपी पर उठाएं सवाल
पूर्व मंत्री बोले कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ 19 दिसम्बर को सीएम भजनलाल शर्मा को ज्ञापन देकर आगाह किया था कि आईपीएस पदोन्नत हुए प्यारेलाल शिवरान जो लंबे समय से एक ही जिले में पदस्थापन है और एक राजनीतिक पार्टी से विशेष जुड़ाव रखते है। उन्हें यहां न लगाएं जाएं। उसके बाद भी प्यारेलाल शिवरान को एसीबी के एसपी पद पर लगा दिया गया। अब वो ही दावा कर रहे है कि वो जिले के एसपी बनकर पदस्थापित होंगे। अब यह दर्शाता है कि शिकायत के बाद भी उनको यहां व्यवस्थावादी लोग चला रहे है। उन्होंने शिवरान को एसीबी का एसपी लगाएं जाने पर भी सवाल खड़े करते हुए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है।
भाजपा में हूं,तो क्या चूडियां पहन लूं।
भाटी से जब यह पूछा गया कि वे भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता है। ऐसे में आप ही अपनी सरकार व सिस्टम पर सवाल खड़े कर धरना को मजबूर हो रहे है। जिस पर जबाब देते हुए कहा कि भाजपा में हूं तो क्या चूडियां पहन लूं। मैनें गलत का पहले भी विरोध किया है और आगे भी करूंगा। चाहे कितने भी मुकदमें हो जाएं। झेलने को तैयार हूं। परन्तु चुप नहीं बैठूंगा। इसे कोई खिलाफत माने तो माने। लेकिन मैं आवाज उठाने में पीछे नहीं रहंूगा।
अक्षय उर्जा निगम के आदेश को भी बताया गलत
देवीसिंह भाटी ने अक्षय उर्जा निगम की ओर से विगत दिनों निकाले उस आदेश को भी गलत बताया जिसमें बीकानेर पंचायत के मेरासर व बराला गांव में सरकारी जमीन को उर्जा निगम के नाम करने की बात कही। उन्होंने कहा ये कैसा निर्णय है। ये आदेश ग्रामीणों को मारने वाले है। लेकिन जनता सवाल किससे करें। उत्तर देने वालों कोई नहीं है। भाटी ने कहा कि
जिले की जनता खुश होती है कि हमारे जिले से मंत्री बन गया। लेकिन म ंत्री आते है,जाते है। लेकिन किसान के पास नहीं जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *