सोमवार को सूर्य नमस्कार को लेकर रिकार्ड बनाया गया। हर जिले में सरकारी और प्राइवेट स्कूल में सूर्य नमस्कार किया गया।बीकानेर जिले का जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने दस चरण में सूर्य नमस्कार किया। इससे पहले जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के तैयारियों का जायजा लिया था। यहां स्टूडेंट्स के अलावा टीचर्स ने भी सूर्य नमस्कार में हिस्सा लिया।इस बार कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को भी सूर्य नमस्कार का हिस्सा बनाया गया है। छोटे बच्चों को सूर्य नमस्कार के दो से तीन चरण ही कराए गए। अन्य सभी ने इसके 10 चरण किए।