कोटा राजस्थान
फरार चल रहे प्रीतम उर्फ टीटी बदमाश को पुलिस ने घेरा ।
इसी दौरान चली गोली, पुलिस को बदमाश मिला मृत ।
कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में छुपा हुआ था बदमाश ।
जेडीए सर्किल पर व्यापारी पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था आरोपी प्रीतम उर्फ टीटी,,
आरोपी प्रीतम उर्फ टीटी की मिली थी रविवार शाम को मुखबिर से सूचना,,
पकड़ने गई पुलिस को देखकर आरोपी ने खुद को मारी गोली
आरोपी प्रीतम उर्फ टीटी ने पुलिस को देख की आत्महत्या,,
आरोपी के पास से तीन हथियार बरामद ।
शहर Sp डॉक्टर अमृता दुहन पहुंची थी मौके पर
आरोपी आरडीएक्स पर पहले से कई थानों में प्रकरण दर्ज,,
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ अमृत दुहन ने बताया कि घटनाक्रम आत्महत्या का है. फायरिंग के मामले में फरार चल रहे प्रीतम उर्फ टीटी को पुलिस ने जैसे ही घेरा, उसने फायरिंग करते हुए खुद को गोली मार ली. उस पर पहले से कई मुकदमे थे. इसके पास दो देसी कट्टे और एक पिस्टल मिली है. शव को मोर्चरी भिजवा दिया था और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. प्रथम सूचना में RDX नाम के बदमाश के आत्महत्या की खबर सामने आई लेकिन सोमवार को सुबह RDX के पिता ने मृतक केशव को देखा तो बताया यह मेरा बेटा नहीं उसे समय हुआ खुलासा मरने वाला शातिर बदमाश प्रीतम उर्फ टीटी निकाला।
कोटा में 26 जनवरी को दुकानदार पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने खुद को गोली मार ली। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने उसके मकान पर पहुंची थी। पुलिस से घिरा देखकर उसने खुद को गोली मारकर जान दे दी।
आरोपी ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार पर फायरिंग की थी। आरोपी और उसके साथियों का कार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार से विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी रजनीश पोटर (27) को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीन फरार चल रहे थे। मामला बोरखेड़ा थाना इलाके की श्रीनाथपुरम कॉलोनी का है।
मकान में खुद को गोली मारी
डीएसपी लोकेंद्र पालीवाल ने बताया- 26 जनवरी को सिगरेट को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग करने वाले 4 आरोपियों में से रुद्र उर्फ आरडीएक्स (26) निवासी प्रेमपुरा, इटावा भी एक था। कई दिनों से महावीर नगर थाना पुलिस फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी।
पुलिस ने रविवार को लोकेशन ट्रेस कर नीलकंठ अपार्टमेंट के पास श्रीनाथपुरम कॉलोनी के एक मकान की घेराबंदी की। एक टीम रुद्र के मकान तक पहुंची, लेकिन बदमाश ने गेट नहीं खोला। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने अवैध पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
लेकिन यह जानकारी मृतक के पिता ने गलत साबित की , RDX नाम के बदमाश के आत्महत्या की खबर सामने आई लेकिन सोमवार को सुबह RDX के पिता ने मृतक केशव को देखा तो बताया यह मेरा बेटा नहीं उस समय हुआ खुलासा मरने वाला शातिर बदमाश प्रीतम उर्फ टीटी निकाला।
दुकानदार रणजीत सिंह ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की रात 10.30 बजे जीएडी सर्किल पर स्थित मेरी चाय की दुकान पर स्विफ्ट कार में 5 व्यक्ति आए थे। उन्होंने कार के अंदर बैठे-बैठे ही मुझसे सिगरेट मांगी। मैंने उनको सिगरेट नहीं दी तो उन लोगों ने मेरे और मेरे भाई पवन सिंह हाड़ा के साथ मारपीट की।
दुकानदार ने बताया- एक युवक ने जान से मारने की नीयत से हम पर फायरिंग कर दी और कार लेकर फरार हो गए। मेरे भाई पवन सिंह हाड़ा के हार्ट के पास सीने पर गोली लगी। मैंने भाई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बोरखेड़ा इलाके में हुए सुसाइड में गलत हुई मृतक की पहचान
मृतक निकला प्रीतम गोस्वामी पिता ने की पहचान।
पुलिस ने कल म्रतक की पहचान रुद्र मीणा के रूप में की थी और उसका पोस्टमार्टम करवाया था
रुद्र के परिजनों ने शव रुद्र का होने से किया इंकार
पुलिस को इसकी भनक लगी तो आनन फानन पुलिस ने इसकी पहचान के प्रयास किए
बाद मे मृतक की पहचान प्रीतम गोस्वामी के रूप में हुई पिता राजेन्द्र को मोके पर बुलाया गया तो उसने अपने पुत्र की पहचान प्रीतम के रूप में  की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *