बीकानेर। रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बकाया रिटायरमेंट पर मिलने वाले परिलाभों,समय पर पेंशन और अन्य सुविधाओं के भुगतान की मांग को लेकर आज रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन एटक के बैनर तले किये प्रदर्शन में उन्होंने रोष जताया कि रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन निर्धारित समय पर नहीं मिलती है। वर्तमान में पेंशन भी लंबित है। इसके अलावा, वर्ष 2023 और 2024 के विभिन्न रिटायरल परिलाभ जैसे ओवरटाइम, नाइट ड्यूटी, सवैतनिक अवकाश, उपार्जित अवकाश और ग्रेच्युटी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। लगभग 7,000 कर्मचारियों का करोड़ों रुपया बकाया है।रोडवेज विभाग घाटे में चल रहा है। विभाग को सरकार से मिलने वाला अनुदान भी समय पर नहीं आता,जिससे वेतन और पेंशन में देरी होती है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार रोडवेज को नई बसें देने और भुगतान करने के दावों के माध्यम से भ्रमित प्रचार कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।
