उदयपुर के युवक की नृशंस हत्या का मामला
30 जनवरी से लापता था युवक
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप की पुलिस को दी भी लापता होने की सूचना
आशंका भी जताई थी कि हो सकती है अनहोनी
पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई
मोर्चरी में परिजनों और लोगों ने किया भरी विरोध
उदयपुर में युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है जिसमें परिजनों ने पुलिस पर लापरवाहीं का आरोप लगाकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार शहर के रूपनगर निवासी साबिर उर्फ सोनू 30 जनवरी को घर से लापता हुआ था. घर के सदस्यों ने सुखेर थाने में रिपोर्ट दी थी कि जिस युवक के साथ झगड़ा है वहीं उसको लेकर गया था. आज सुबह लखावली क्षेत्र में चेहरा जली हुए लाश मिली. इसके बाद परिजन मोर्चरी में पहुंचे और पुलिस के सामने विरोध किया और पुलिस पर लापरवाहीं के आरोप लगाए.
