बीकानेर।शाकद्वीपीय समाज के तत्वावधान में आज लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर स्थित सूर्य मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में विशेष बैड आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभायात्रा में सजे-संवरे ऊंट व घोड़े भी शामिल हुए। साथ ही सूर्य भगवान की सजीव झांकी निकाली गई। इसके साथ सेल्फी लेने का क्रेज देखने को मिला। सुबह करीब नौ बजे सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ हुई। यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक,आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंची।शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तथा रथ पर सवार होकर आए भगवान भास्कर का सामाजिक बन्धुओं ने पूजन किया।
