बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में सर्किट हाउस के आगे ट्रोला पलटी खा गया।जिससे ट्रोले में रखे यूरिया खाद के कट्टे सड़क पर पसर गए। इससे यातायात प्रभावित हो गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रोला म्यूजियम चौराहे की तरफ से पब्लिक पार्क की तरफ आ रहा था। पार्क से कुछ दूरी पर सर्किट हाउस के पास अचानक ब्रेक लगाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। ट्रक में सैकड़ों कट्टे थे जो कि सड़क पर फैल गए और ट्रक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया। वही एक बिजली का पोल भी टूट गया।