खाजूवाला से बड़ी खबर,
बॉर्डर इलाके में पाक के द्वारा नापाक हरकत,
भारतीय सीमा में आया पाक लिखा हुआ गुब्बारा,
हवा से भरे गुब्बारे पर अंग्रेजी में लिखा है PIA,
खाजूवाला क्षेत्र के चक 2 KJD में देखा गया पाकिस्तानी गुब्बारा,
पाकिस्तानी गुब्बारा आने से सुरक्षा एजेंसियां हुई सर्तक,
नजदीक के लोगों ने पुलिस व BSF को दी सूचना,
सूचना के बाद पुलिस व BSF की टीम मौके के लिए रवाना,
इससे पूर्व भी क्षेत्र में कई बार आ चुके हैं पाक लिखे हुए गुब्बारे।
