टोंक
टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाई_
टोंक | राजस्थान में मंथली नहीं दिए जाने से नाराज बदमाशों द्वारा टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस घटना में दो टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल में रेफर किया गया है… वही अब इस मामले में टोल इंचार्ज की शिकायत पर टोंक जिले के बरौनी थाने में 4 लोगों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज की है, हालांकि आरोपी अभी भी अपने वाहन के साथ पुलिस की पकड़ से दूर है…
टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाते हुए के सीसीटीवी फूटेज*
राजस्थान में बदमाशों की हौंसलों से आमजन ही टोलकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ रही है… ताजा मामला टोंक जिले के डिग्गी-सोहेला स्टेट हाइवे स्थित हाडीकलां गांव के टोल नाके का है, जहां बीती रात करीब 10.30 गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे दो कर्मचारी गंभीर घायल हो गए। हमलावर रांग साइड से टोल क्षेत्र में दाखिल हुए और दुर्घटना कर फरार हो गए। इस सम्बन्ध में बरोनी थाने में 4 बदमाशों के खिलाफ जबरन वसूली और जान लेने की कोशिश करने का नामजद मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस एवं प्रत्यक्षदिर्शयों के मुताबिक आरोपी कंवरपाल, विनोद गुर्जर, मुकेश जाट और धारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
पूरी प्लानिंग के साथ आये थे बदमाश
बीती रात चारों गाड़ी में बैठकर आए और टोल नाके पर बने विश्राम कक्ष के पास खड़े भजनलाल और कैलाश पर गाड़ी चढ़ा दी, इसमें भजनलाल के बाएं कूल्हे पर गंभीर चोट आई। कैलाश की रीढ़ की हड्डी और पैर में गंभीर चोटें हैं। दोनों को बाद में टोंक सआदत अस्पताल भेजा, बताया जा रहा है कि हमले से पहले मुकेश जाट ने विश्रामगृह के पास खड़े होकर भजनलाल और कैलाश को बातचीत में उलझाए रखा। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
मंथली नही देने पर किया हमला*
पुलिस में दर्ज कराई गई एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने टोल नाका इंचार्ज विनोद यादव और उनके साथियों को धमकी दी थी कि अगर वे हर महीने मंथली राशि नहीं देंगे, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इससे पहले भी आरोपियों ने टोल प्लाजा पर हमला कर कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल किया था।
आरोपी फरार-तालाश कर रहे हैं
बराेनी थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि हाडीकलां टोल नाके पर रात के समय टोलकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना में दो कर्मी घायल हुए है। आरोपियों की गाड़ी में चालक सहित 4 के खिलाफ जानलेवा हमले की कोशिश का मामला दर्ज करवाया गया है, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, पुलिस द्वारा उन सबकी की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैl
