बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित पात्र लोगों को फ्री में राशन मिलने के लिये इन दिनों जिला रसद विभाग कार्यालय के बाहर आवेदकों की भीड़ जुट रही है। राज्य सरकार फ्री गेहूं के लिए पात्र परिवार बीपीएल, एपीएल ओर अन्य पात्र व्यक्तियों पात्र से आवेदन ले रही है। जिसको लेकर विभाग कार्यालय के बाहर आवेदन करने वालों की लंबी लंबी कतारे लगी है। इसके लिये विभाग की ओर से आवश्यक दस्तावेज लिये जा रहे है। गौरतलब रहे कि शहरी और ग्रामीण स्तर पर आवेदन किए गए पत्र लोगों की उक्त अधिकारी अपनी रिपोर्ट और आवेदन की कॉपी को जिला स्तर पर अपीलीय अधिकारी एसडीएम या जिला रसद अधिकारी को भेजेंगे। वहीं नाम को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की लिस्ट में जोड़ेंगे।
