बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे पर अभी एक बर्निंग कार का वीडियो सामने आया है, यहां बीकानेर की और गांव गुंसाईसर छोटा के पास हाईवे पर एक कार धू-धू कर जल रही है एवं कार में ब्लास्ट होने की आशंका होने पर वहां आस पास से गुजर रहे लोग दूर हो गए है। यह जलती हुई कार मारूती की इरटिका बताई जा रही है एवं कार में गैस किट भी लगे होने की जानकारी सामने आई है।
