डीडवाना
बड़े भाई ने की छोटे भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या,
आपसी कहांसुनी को लेकर कुल्हाड़ी से किए 5 से 6 बार,
पुलिस पहुंची मौके पर शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में,
आरोपी भाई को पुलिस ने लिया हिरासत में,
हत्या के मामले में पुलिस कर रही अपनी आगे की करवाई,
खूनखूना थाना क्षेत्र का है मामला रात्रि 10 बजे की घटना,
डीडवाना जिले के खूनखूना थाना क्षेत्र के तोषीणा ग्राम में अपने ही सगे बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। जहां तोषीणा निवासी चैनाराम पुत्र मोहनराम ने अपने ही छोटे भाई श्रवणराम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।जानकारी अनुसार दोनों भाई सुबह किसी पारिवारिक कार्यक्रम से रात 9 बजे घर लौटे घर लौटने के बाद रात करीब 10 बजे के आस पास किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई।कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से 5 से 6 बार किए।घटना के बाद परिजन घटना में घायल श्रवण राम को तोषीणा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चेकअप कर श्रवण राम को मृत घोषित कर किया।वही घटना की जानकारी मिलते ही खूनखूना थाना के थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे एवं अपनी कारवाई करते हुए आरोप बड़े भाई को हिरासत में लेते हुए अपनी आगे की कारवाई शुरू कर दी।कारवाई करते हुए ग्रामीणों परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।साथ ही परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अपनी आगे की कारवाई शुरू कर दी।
बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या पुलिस में आरोपी भाई को लिया हिरासत में देखें वीडियो
